प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंकी
रुड़की। नामांकन के साथ ही प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगा दी है। घर-घर जाकर वोट मांगने के साथ उसका प्रचार सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। प्रत्याशियों के ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट के साथ ही उनके नाम पर फैन क्लब, मिशन 2022, प्रत्याशी के नाम की आर्मी के पेज भी सोशल मीडिया पर बनाए जा रहे हैं। समर्थक भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट से प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बना रहे हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों चुनाव ही छाया हुआ है। सभी दलों के प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं। सोमवार को नाम वापसी है। दलों के चुनाव चिन्ह पहले से तय हैं। निर्दलीय चुनाव चिन्ह मिलने का इंतजार कर रहे हैं। प्रत्याशी डोर-टू-डोर कैंपेन चला रहे हैं। जनता से आशीर्वाद लेने, उनसे मिलने की फोटो सोशल मीडिया पर साझा की जा रही है। हर आधे घंटे बाद पोस्ट की जा रही है। प्रत्याशियों के अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से तो पोस्ट हो ही रही रही है, इसके साथ ही समर्थक भी सक्रिय है। प्रत्याशियों की सोशल मीडिया टीम ने अलग से उनके नाम पर पेज बनाए हैं। संबंधित प्रत्याशी के नाम के साथ फैन क्लब, आर्मी, मिशन नाम से पेज बनाए जा रहे हैं। उस पर जमकर प्रचार किया जा रहा है।