धूमधाम से मनाई गई संत रविदास जयंती
रुद्रपुर। आदर्श कॉलोनी में संत रविदास मंदिर में संत रविदास जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान प्रांगण में युवाओं से संत रविदा के चित्र पर माल्यार्पण किया और प्रसाद वितरित किया गया। इसमें भाजपा प्रत्याशी शिव अरोरा ने भी समर्थकों के साथ संत रविदास की आराधना की और उनके बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
उन्होंने बताया कि रविदास का जन्म 1398 में हुआ था और उनकी मृत्यु 1518 में हुई। उनका जन्म काशी (बनारस) में चर्मकार परिवार में हुआ था। वह काव्य का आधार मानवीय करुणा और समता की विचारधारा के रहे। एक ऐसे समाज की कल्पना करते हैं। उन्होंने समाज से छुआछूत जैसी भावना और कुरीतियों का विरोध कर मानवता का पाठ पढ़ाया। उनका मानना था कि कर्म व मानवता ही इंसानियत की पहचान होती है। इस मौके रंजीत सागर,अमित कक्कड़,लवकेश सागर,सुनील कुमार,करतार सिंह,सोनू सागर आदि मौजूद रहे।