महिला सहित तीन के खिलाफ केस दर्ज

रुड़की।  घर में घुसकर महिला के साथ मारपीट किए जाने के आरोप में पुलिस ने महिला सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मुंडलाना निवासी गुलसमा पत्नी कलीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गांव के कुछ लोग परिवार से रंजिश रखते हैं। आरोप है कि पांच फरवरी को जब वह घर में अकेली थी, तो आरोपी लाठी-डंडों के साथ उसके घर में आए और अभद्रता कर मारपीट की। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने सलमा, आलम और गय्यूर निवासी मुंडलाना कोतवाली मंगलौर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच उपनिरीक्षक उमेश कुमार कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *