डीजे बंद कराने को लेकर विवाद
रुड़की। कोटवाल आलमपुर गांव में कुछ लोग रविवार देर शाम एक राजनैतिक कार्यक्रम का आयोजन कर रहे थे। इसी कार्यक्रम में कुछ युवक जनप्रतिनिधि के आने से पहले डीजे पर नाच गाना कर रहे थे। उसी समय वहां पर कुछ युवकों ने आकर डीजे बंद कराने को कहा। डीजे बंद कराने को कहने पर कुछ युवको में कहासुनी हो गई। इसी बीच किसी युवक ने एक युवक के सिर में डंडे से वार कर दिया जिससे वह घायल हो गया। परिजन डॉक्टर के यहां इलाज के लिए ले गए। बाद में गांव के कुछ लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर पुलिस में कोई भी कार्रवाई न करने को सहमति बनाई। थानाध्यक्ष विनोद थपलियाल का कहना है कि अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं आई है।