अंतिम दिन प्रत्याशियों ने झोंकी पूरी ताकत

काकोरी लखनऊ

उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रत्याशियों ने कोई कसर नही छोड़ते हुए अपनी पूरी ताकत लगा दी है।
गौरतलब है कि राजधानी लखनऊ में आगामी 19 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान होना है जिसके लिए काकोरी ब्लॉक में सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है। चुनाव प्रचार का अंतिम दिन शनिवार को शाम 5 बजे समाप्त हो चुका है। इसके बाद कोई भी प्रत्याशी चुनाव प्रचार नही कर सकेगा। प्रचार के अंतिम दिन सभी प्रत्याशी चुनावी समीकरण बनाने में लगे रहे। चुनाव प्रचार में चल रही स्वीकृति प्राप्त गाड़ियां भी बंद हो गयी है। मतदाताओ को लुभाने के लिए प्रत्याशी तरह तरह के लुभावने आफर देने में लगे है।
काकोरी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांवों में प्रधान पद और क्षेत्र पंचायत सदस्य के कई प्रत्याशी फ़ोन के माध्यम से वोटरों से संपर्क साध रहे है यहाँ तक कुछ प्रत्याशीयों ने व्हाट्स एप पर ग्रुप बनाकर अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे है।
काकोरी ब्लॉक में कुल 155 बूथ मतदान के लिए बनाए गए है जिसमे 112 बूथ सदर तहसील और 43 बूथ सरोजिनी नगर तहसील में बनाये गए है। काकोरी कोतवली में मतदान के मद्देनज़र सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी की कई कंपनियां पहुच चुकी है जो कल पोलिंग बूथों के लिए रवाना की जाएंगी। चुनावी मैदान में उतरे सभी प्रत्याशियों ने अपने पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ने का मन बनाया हुआ है।
जबकि कोविड-19 के चलते पंचायत चुनाव के दूसरे राउंड में मतदान वाले दिन सोमवार को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सभी मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे ।
क्षेत्रीय लेखपाल अपने-अपने बूथों पर गत्ता व बूथ संख्या लगाने का कार्य कर आज से ही करते दिखाई पड़ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *