उत्तराखंड में कोरोना के 12 नए केस

देहरादून। उत्तराखंड में 24 घंटे के भीतर कोरोना के 12 नए मरीज मिले हैं। जबकि, 39 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटा है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 98 पहुंच गई है। राहत की बात ये है कि पिछले 24 घंटे में एक भी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। प्रदेश में सैंपल पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो 0.70% है। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, एक जनवरी 2022 से लेकर अभीतक प्रदेश में 92,647 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से 89,026 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 96.09% है। वहीं, इस साल अब तक 275 मरीजों की मौत हुई है।
पिछले 24 घंटे में देहरादून में 8 नए मरीज मिले हैं। जबकि, हरिद्वार में 1, नैनीताल में 2 और पौड़ी में 1 केस सामने आया है। इसके अलावा बाकी जिलों में कोई नया कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। वहीं, प्रदेश में बागेश्वर, चमोली, चंपावत, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिला कोरोना मुक्त हो गए हैं।
वैक्सीनेशन: प्रदेश में मंगलवार को 17,702 लोगों का कोविड वैक्सीनेशन हुआ है। अभी तक कुल 82,82,349 लोग फुल वैक्सीनेट हो चुके हैं। वहीं, 3 जनवरी से शुरू हुए 15 से 17 साल के बच्चों के टीकाकरण में अभी तक 3,66,933 बच्चों को फुल वैक्सीनेट किया गया है। जबकि 5,06,704 बच्चों को पहली डोज लग चुकी है। वहीं, 12 से 14 वर्ष तक के बच्चों को 3,21,148 पहली डोज और 1,27,231 बच्चों को दोनों डोज लग चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *