अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार
लखनऊ
महानगर थाना क्षेत्र से उपनिरीक्षक परवेज अहमद ने महिला उपनिरीक्षक मेनका सिंह के साथ मुन्नी पुत्री स्वर्गीय हनीफ निवासी चबूतरा छठी गली को गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई महिला के पास से 33 क्वार्टर अवैध देसी शराब बरामद हुई है। जबकि हुसैनगंज थाना क्षेत्र से उप निरीक्षक दिनेश बहादुर सिंह ने अभियुक्त इरशाद कालिया पुत्र अबरार निवासी शहीद नगर और मुन्नू पुत्र मुन्नन खां निवासी शहीद नगर पुराना किला को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।