करंट लगने से युवक की मौत
काशीपुर। ट्यूबवेल पर मोटर चलाने के लिए स्टार्टर का बटन दबाते समय करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम है। ग्राम बांसखेड़ा कला (रायपुर खुर्द) निवासी निशान सिंह (22) पुत्र समीर सिंह पास में ही अपने खेत पर गया था। ट्यूबवेल पर मोटर चलाने के लिए स्टार्टर का बटन दबाते समय उसे अचानक करंट लग गया। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन उसे मुरादाबाद रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजन बिना पोस्टमार्टम कराए शव घर ले गए। पिता समीर सिंह ने बताया निशान सिंह चार बहनों का इकलौता भाई था। वह अविवाहित था। मृतक की दो बड़ी बहनों का विवाह हो चुका और दो अभी अविवाहित हैं। आईटीआई थाना पुलिस को सूचना दे दी है।