मुनस्यारी में डैम में डूबने से कर्मी की मौत
पिथौरागढ़। सेराघाट में विद्युत परियोजना के डैम में डूबने से एक कर्मी की मौत हो गई। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस के अनुसार सोमवार को मुनस्यारी के सेराघाट में स्थित हिमालय हाइड्रो प्रोजेक्ट में कार्यरत एक कर्मी टांगा निवासी पदम सिंह (55) काम करते समय पैर फिसलने से डैम में डूब गया। साथियों ने उसे बचाने की कोशिश की। लेकिन जब तक उसे डैम से बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मदकोट पीएचसी पहुंचाया। इसके बाद शव परिजनों को सौपा गया। मुनस्यारी थानाध्यक्ष एसएस विश्वकर्मा ने कहा डैम में डूबने से उनकी मौत हो गई।