करंट से झुलसकर युवक की मौत

रुड़की। बुक्कनपुर में करंट लगने से 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया। बुक्कनपुर निवासी अकरम पुत्र जमशेद हैंडपंप लगाने का कार्य करता था। मंगलवार दोपहर वह अपने पड़ोसी का हैंडपंप सही कर रहा था। बताया गया है कि इसी दौरान युवक बिजली के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। परिजन युवक को लेकर रुड़की के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दिए बिना ही शव को सपुर्द-ए-खाक कर दिया है। युवक की अचानक मौत होने से परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। चौकी प्रभारी अकरम अहमद का कहना है कि अगर इस संबंध में शिकायत मिलती है तो छानबीन की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *