12 सितम्बर को लैब टेक्नीशियन करेंगे प्रदर्शन
श्रीनगर गढ़वाल। मेडिकल लैब टेक्नीशियन आगामी 12 सितम्बर को परेड ग्राउंड से दून सचिवालय तक प्रदर्शन एवं धरना करेंगे। लैब टेक्नीशियन के प्रदेश महासचिव मयंक राणा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री सहित आलाधिकारियों को लैब टेक्नीशियनों की सेवा नियमावली बनाने की मांग की जा रही है। किंतु 22 वर्षों से सरकार की ओर से अनदेखी की जा रही है और आउटसोर्स एजेंसी को लाकर उसके जरिए भर्ती की जा रही है। जो बर्दाश्त नहीं की जायेगी। उन्होंने प्रदेश के सभी लैब टेक्नीशियनों से उक्त आंदोलन मे प्रतिभाग करने हेतु 12 सितम्बर को दून पहुंचने का आह्वान किया है।