कर्णप्रयाग में होगा विहिप का प्रांतीय सम्मेलन
चमोली
विश्व हिंदु परिषद का प्रांतीय सम्मेलन नगर मुख्यालय पर आयोजित किया जाएगा। जिसके लिए जुलाई माह की 8 से 10 तारीख संभावित रखी गई है। सम्मेलन के आयोजन को लेकर यहां हुई बैठक में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। विहिप के स्थानीय जिलाध्यक्ष प्रताप लूथरा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रांतीय सम्मेलन का यहां आयोजित होने को गौरव बताया गया। कहा गया कि प्रांतीय सम्मेलन के यहां होने से संगठन का व्यापाक प्रचार प्रसार होगा। जिससे देवभूमि में सनातन धर्म के कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर मजबूती मिलेगी। बैठक में सम्मेलन के आयोजन के लिए स्थल के चयन, तीन दिनों तक होने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा, अतिथि स्वागत के साथ ही अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। कहा गया कि सम्मेलन में संगठनात्मक रूप से गठित कर्णप्रयाग जिले को बल मिलेगा। बैठक में विभाग अध्यक्ष देव देवली, पवन राठौर, राकेश मैठाणी, भाष्कर सेमवाल, सतीश सेमवाल, नरेश डिमरी, भूपेंद्र मेहरा, राम सिंह, रजत तिवारी, अनुसूया लखेड़ा, नरेंद्र नेगी आदि मौजूद थे।