भाजपा नेता और शिक्षक समेत कोरोना से आठ की मौत
उन्नाव
कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाएं भी चरमरा गई हैं। बुखार और सांस लेने वाले मरीजों का चिहांकन करने को कौन कहे उनकी कोविड जांच तक नहीं हो पा रही है। तमाम तो जांच के पहले ही जान गवां बैठते हैं। कोरोना से बुधवार को जिले में आठ लोगों की मौत हो गई। दिवंगतों में पूर्व भाजपा जिलाउपाध्यक्ष और एक आशा बहू की मां और चमरौली इंटर कालेज के एक शिक्षक भी शामिल हैं। जबकि 256 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमितों में डीएम के स्टेनों उनके सात स्वजन और पांच पुलिस कर्मी भी शामिल हैं। वहीं दूसरी तरफ 285 लोग कोरोना को परास्त कर स्वस्थ हुए हैं।
सरस्वती मेडिकल कॉलेज में धीरखेड़ा निवासी 75 वर्षीय बुजुर्ग, शहर के हिरन नगर निवासी 35 वर्षीय महिला, शुक्लागंज के ऋषिनगर निवासी 45 वर्षीय भाजपा के पूर्व जिलाउपाध्यक्ष, लखनऊ के इंद्रानगर निवासी 52 वर्षीय व्यक्ति, भवानीगंज 42 वर्षीय युवक, सोहरामऊ निवासी 54 वर्षीय महिला, हिलौली ब्लॉक के बेहटा भवानी के 57 वर्षीय पुरुष, चमरौली इंटर कालेज के शिक्षक व एक आशा बहू की मां की मौत हो गई। जबकि, कोविड जांच में डीएम के स्टेनो व उनके परिवार के सात सदस्य, पांच पुलिस कर्मी, दो शिक्षक संक्रमित पाए गए। सीएमओ डॉ आशुतोष ने बताया कि बुधवार को साथ सिकंदरपुर कर्ण में 1, नवाबगंज में 23, पुरवा 18, सफीपुर 18, मियागंज 15, असोहा 4, सिकंदरपुर सरोसी 1, बीघापुर 30, सुमेरपुर 10, हिलौली 14, हसनगंज 2, बांगरमऊ 20, बिछिया 2, फतेहपुर चैरासी 3, गंजमुरादाबाद 4, शहर में 71, शुक्लागंज में 4 व अन्य लैब से जांच कराने वालों में 4 लोग संक्रमित मिले हैं।