कैमिकल फ्री उत्पादन कर किसान कमाएं लाभ

रुड़की

मुख्य उद्यान अधिकारी ने कहा कि किसान कैमिकल फ्री फसल का उत्पादन कर अपनी फसल को अधिक दाम में बेच कर अधिक लाभ कमा सकते हैं। सरकार जैविक खेती करने वालों को सब्सिडी भी दे रही है। मुख्य उद्यान अधिकारी नरेंद्र यादव गांव साबतवाली में प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना के तहत भारतीय किसान क्लब की ओर से आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि किसान धीरे-धीरे कीटनाशक दवाइयों का उपयोग बंद कर जैविक खेती की ओर ध्यान दें। जैविक खेती करने से बाजार में भी फसलों को ऊंचे दाम में किसान बेच सकते हैं। जैविक खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से सब्सिडी देने का भी प्रावधान किया गया है। पूरे विश्व में केमिकल फ्री अनाज, फल व सब्जियों की मांग बढ़ रही है। भारतीय किसान क्लब अध्यक्ष चौधरी कटार सिंह ने कहा कि जैविक खेती करने के कई लाभ है। इससे जहां किसानों को अपनी फसलों के अधिक दाम प्राप्त होंगे तो किसानों की आमदनी स्वयं ही बढ़ जाएगी। एक कंपनी के अधिकारी ने बताया कि वह क्षेत्र से प्रतिदिन 50 से डेढ़ सौ कुंतल तक केमिकल फ्री सब्जी व फलों की खरीदारी कर सकते हैं। इस अवसर पर लखन कुमार, दिनेश, कुलदीप, सहीराम, राजेश, अनिल, यशवीर सिंह, भोला सिंह, रोहित, हरेंद्र, मामचंद, बाबूराम, प्रीतम, प्रताप सिंह, मान सिंह, राजपाल, अमित, गगन अरोड़ा, हेमा कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *