सौर ऊर्जा वर्तमान समय की आवश्यकता
रुड़की
आईआईटी रुड़की के निदेशक प्रो. अजीत के चतुर्वेदी ने सौर ऊर्जा वर्तमान समय की आवश्यकता है। ऊर्जा के क्षेत्र में हो रहे काम देश की तरक्की के लिए बेहतर है। एनआईएच सभागार में ऊर्जा निगम की ओर से बिजली महोत्सव के तहत उज्ज्वल भारत उज्ज्वल भविष्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आईआईटी निदेशक प्रो.चतुर्वेदी ने कहा कि सौर ऊर्जा के जरिए देश में बिजली का उत्पादन तेजी से बढ़ा है। यह अच्छा संकेत है। एनआईएच के निदेशक डॉ. जयवीर त्यागी ने कहा कि भारत में सौर ऊर्जा को लेकर कई संभावनाएं है। देश से धीरे-धीरे बिजली का संकट समाप्त होता जा रहा है। एसडीएम विजयनाथ शुक्ला ने कहा कि जिले में बिजली के क्षेत्र में पहले से ज्यादा सुधार हुआ है। ऊर्जा निगम के अधीक्षण अभियंता मुनीष चंद्रा ने कहा कि सौभाग्य योजना के तहत बिजली का कनेक्शन देने का काम किया गया। इसके तहत 48 हजार कनेक्शन निशुल्क दिए गए। 24 फीडर को अलग किया गया। जिससे निर्बाध रूप से बिजली मिलती रहे। रुड़की स्माल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन की ओर से अजय गर्ग, केतन भारद्वाज, लावण्य सिंघल, बीरेंद्र शुक्ला ने कार्यक्रम में शिरकत की। उद्यमियों ने रामनगर और सलेमपुर में अलग फीडर की मांग की। कहा कि केंद्र सरकार जहां सौ से अधिक उद्योग हैं वहां के आधारभूत विकास के लिए बजट देती है। इससे फीडर को अलग किया जा सकता है। इस दौरान मुख्य अभियंता एसके टम्टा, अधिशासी अभियंता नंदिता अग्रवाल, आशुतोष तिवारी, एसडीओ सजल कुमार, मोहम्मद उस्मान, पूर्व दायित्वधारी शोभाराम प्रजापति, पवन तोमर, अनिल मिश्रा आदि मौजूद रहे।