बसेड़ी के 40 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि
रुड़की। लक्सर के बसेड़ी गांव के 40 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई है। बुखार फैलने की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग ने 78 सैंपल लेकर जांच कराई थी। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की जांच और इलाज के लिए गांव में कई टीमें लगा दी हैं। डीएमओ ने भी डॉक्टरों की टीम के साथ गांव पहुंचकर जानकारी ली। दो दिन पहले स्वास्थ्य विभाग को लक्सर से सटे बसेड़ी गांव में बुखार फैलने की सूचना मिली थी। सूचना पर विभागीय टीम ने गांव पहुंचकर बुखार से पीड़ित 78 लोगों के सैंपल लिए थे। सैंपल की पहले रैपिड और फिर एलाइजा जांच कराई गई। जांच में इनमें से 40 लोगों को डेंगू होने की पुष्टि हुई। रिपोर्ट आते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए लक्सर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. नलिंद असवाल अपनी पूरी टीम के साथ तत्काल गांव पहुंचे और डेंगू पॉजिटिव लोगों का इलाज शुरू कराया।