मेगाकेयर हॉस्पिटल को 33 बेड्स कोविड मरीजों के ईलाज की अनुमति: जिलाधिकारी
सहारनपुर
जनपद में दिल्ली रोड स्थित मेगाकेयर हॉस्पिटल को कोविड.19 नियमों की शर्तों के आधार पर 33 बेडेड आईसीयू कोविड हॉस्पिटल चलाये जाने की अनुमति दी गयी है। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित जांच समिति की आख्या संस्तुति और स्थलीय परीक्षण के बाद यह निर्णय लिया गया।
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होने कहा कि मेगाकेयर हॉस्पिटल को पूर्व में 50 बेडेड कोविड हॉस्पिटल चलाये जाने की अनुमति दी गयी थी परन्तु हॉस्पिटल में आवश्यक संसाधनों की कमी के कारण अब 33 बेड्स हेतु अनुमति प्रदान की गयी है। इनके द्वारा कोविड.19 से बचाव के लिए भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा निर्गत इन्फेक्शन प्रिवेन्शन एण्ड कन्ट्रोल ;आई0पी0सी0द्ध प्रोटोकॉल का अनुपालन किया एवं कराया जायेगा एवं चिकित्सालय द्वारा कोविड.19 से संक्रमित मरीजों के उपचार के लिए सरकार द्वारा निर्धारित दरों के आधार पर उपचार किया जायेगा। उन्होने कहा कि शासन द्वारा निर्गत आदेशों का कडाई से अनुपालन कराया जायेगा।