गैरसैंण में मांगों को लेकर धरना जारी
चमोली। तहसील गेट पर ग्रीष्मकालीन राजधानी की विभिन्न समस्याओं को लेकर धरना शुक्रवार को जारी रहा। बताते चले कि गैरसैंण क्षेत्र की जनता तहसील में एसडीएम, तहसीलदार, बीईओ, बीडीओ, चिकित्सालय में विशेषज्ञ चिकित्सक, लिंक मोटर मार्गों केसुधारिकरण की मांग को लेकर धरने पर हैं। मौके पर वीरेन्द्र लाल, दान सिंह नेगी, मोहनलाल आर्य, सभासद सरोज शाह, अशोक शाह, प्रधान सरस्वती, पूर्व प्रधान मनमोहन परसारा, सुनील आहूजा, जेएस रावत, महेश जुयाल, पुष्कर कोलखी, पुष्कर सिंह, जगदीश छोडयिाल, सोवन सिंह, पंकज गैड़ी, विनोद शाह, बार संघ अध्यक्ष केएस बिष्ट, नवल किशोर, पीएस नेगी, पंकज नेगी,एमएन देवली आदि थे।