नारसन बॉर्डर से यूपी तक जाम

रुड़की। नारसन। पांच घंटे तक लगातार मूसलाधार बारिश के बीच हाईवे पर कांवड़िए भगवान शिव का जयघोष कर पैदल आगे बढ़ते रहे। डीजे और लाइट सिस्टम वाली कावड़ें जहां-तहां रुकी रही। इलाके में बुधवार को सुबह नौ बजे के आसपास बारिश शुरू हो गई थी। इसके बाद लगातार दो बजे तक मूसलाधार बारिश होती रही। बारिश के बीच हाईवे पर जोश के साथ कांवड़िए जय शिव का उदघोष कर आगे बढ़ते रहे। भारी भरकम म्यूजिक सिस्टम से सजी रंग-बिरंगी लाइट वाली कांवड़ें बारिश के कारण जगह-जगह रुकी रही। श्रद्धालुओं को बड़ी-बड़ी तिरपाल से कांवड़ और डीजे सिस्टम को ढकना पड़ा। इसमें उन्हें काफी मशक्कत करनी पड़ी। क्षेत्र से बड़ी संख्या में बड़ी साउंड वाली कांवड़ों को देखने आए युवाओं को बारिश के कारण म्यूजिक सिस्टम नहीं चलने से मायूस होना पड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *