उपचार के दौरान महिला की मौत
हल्द्वानी। अल्मोड़ा निवासी एक महिला की एसटीएच में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस के अनुसार अल्मोड़ा निवासी मंजू (26) का विवाह हरियाणा निवासी महेंद्र के साथ हुआ था। वह लंबे समय से बीमार चल रही थी। कुछ दिन पूर्व स्वास्थ्य बिगड़ने पर उसे एसटीएच में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार रात उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।