विधिक साक्षरता शिविर में दी जानकारी
पौड़ी। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर के विधि विभाग द्वारा राजकीय इंटर कालेज मसाणगांव में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विधि विभाग के शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं को उनके मूल अधिकारों के साथ ही विभिन्न कानूनों की जानकारी दी गई। मंगलवार को स्कूल परिसर में आयोजित शिविर में विधि विभागाध्यक्ष प्रो.सुभाषचंद्र गुप्ता, डा.रामप्रकाश, मुकेश रावत के साथ ही विधि छात्र-छात्राओं ने स्कूली बच्चों व ग्रामीणों को उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, लोक अदालत के साथ ही विभिन्न जानकारियां दी गई। इस मौके पर राजीव काला के साथ ही शिक्षक, ग्रामीण आदि शामिल थे।