कोरोना संक्रमण ने थामी नगर निगम क्षेत्र की विकास गति
रुडकी
कोरोना संक्रमण ने नगर निगम रुडक़ी के विकास का पहिया भी रोक दिया है। करीब पांच करोड़ की लगात से होने वाले 50 विकास कार्य शुरू नहीं हो पाए। जबकि इनका वर्कऑर्डर भी जारी हो चुका है। कोरोना संक्रमण का दौर सभी के लिए आफत बना हुआ है। लोगों के काम-धंधे ठप पड़े हैं और नगर निगम को जो विकास कार्य करने थे, वह भी शुरू नहीं हो पाए हैं। निगम के 40 वार्डों में दूसरी लहर आने से पहले वर्क ऑर्डर नगर निगम जारी कर चुका था। इनके शुरूआत की तैयारी की जारी थी कि कोविड की दूसरी लहर से सबकुछ थाम दिया।