नदी में डूब रहे किसान को प्रधान पति ने बचाया
काशीपुर। नदी में डूब रहे किसान को प्रधान पति ने जान पर खेलकर बचा लिया। हालांकि किसान की बैलगाड़ी नदी में डूब गई। बता दें इन दिनों हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। जानकारी के अनुसार ग्राम राजपुरा निवासी एक किसान नदी पार कर खेत से चारा लेने गया था। वापसी में नदी का जलस्तर बढ़ गया। बावजूद किसान ने अपनी बैलगाड़ी नदी में उतार दी। पानी बैलगाड़ी समेत उसे अपने साथ बहा कर ले जाने लगी। इस पर उसने शोर मचा दिया। ग्राम प्रधान पति फखरूद्दीन ने तैरकर किसान को बचा लिया। जबकि ग्रामीण बैलों को बाहर ले आए। पानी में बैलगाड़ी और चारा बह गया। प्रधान पति की हिम्मत पर ग्रामीणों ने उसकी प्रशंसा की है।