गोशाला निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश
रुद्रपुर। निराश्रित गोवंश के लिए गोसदनों की स्थापना और संचालन की जिला स्तरीय समिति की बैठक में डीएम ने अधिकारियों को क्षेत्रों में गोशाला के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित कर 10 दिन में डीपीआर तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बुधवार को कलेक्ट्रट में डीएम उदयराज सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि जिन क्षेत्रों में गोशाला निर्माण किया जाना है, उसके पांच किमी के एरिया में सरकारी भूमि उपलब्ध हो तो उसको चिह्नित कर चारा आदि के लिए आरक्षित कर लिया जाए। बीमार पशुओं के इलाज के लिए भी समुचित कार्य योजना तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होंने एसडीएम, नगर आयुक्त और नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गोशाला निर्माण के लिए चिह्नित की गई भूमि के अतिरिक्त और भी भूमि चयनित करें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर गो सदन शरणालय का निर्माण किया जा सके। यहां सीडीओ विशाल मिश्रा, डीडीआ तारा ह्यांकी, एसडीएम मनीष बिष्ट, राकेश चंद्र तिवारी, गौरव पांडे, गौरव चटवाल, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ़ एसबी पांडे, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत तेज सिंह आदि मौजूद रहे।