मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री में लगी भीषण आग

मुरादाबाद

रविवार सुबह रामपुर रोड पर मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री में शार्ट सर्किट से आग लग गई। फैक्ट्री के अंदर रखे तीन एलपीजी सिलेंडर फटने से आग ने और विकराल रूप ले लिया। आग बुझाने में दमकल की छह गाड़ियां लगाई गई। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। अग्निकांड में पैकिंग स्टोर और मशीन प्लांट जलकर राख हो गए।संयोग से उस समय फैक्ट्री बंद थी और अंदर कोई नहीं था। लिहाजा कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल अफसरों ने कहा कि सही नुकसान का आंकलन जांच के बाद ही लग पाएगा।
रामपुर रोड पर मयूर इंटरनेशनल नाम से एक मोमबत्ती बनाने की फैक्ट्री है। रविवार सुबह पौने नौ सूचना मिली,कि फैक्ट्री में आग लग गई। सूचना मिलते ही बुद्धि विहार में रहने वाले फैक्ट्री स्वामी अभिषेक अग्रवाल,पिता जेके अग्रवाल मौके पर पहुंचे। इधर सूचना पर दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को बुझाने का काम शुरू किया,धुआं अधिक होने से आग बुझाने में दिक्कत आई। फैक्ट्री में मोमबत्ती के पैकिंग स्टोर में आग से स्थिति ज्यादा बिगड़ गई। सीएफओ मुकेश कुमार ने बताया कि मोमबत्ती की फैक्ट्री में आग से खासा नुकसान हुआ लेकिन दमकल जवानों की तत्परता से आग को मशीन वाले स्थान और स्टोर तक रोक दिया लेकिन फैक्ट्री में और अधिक नुकसान हो जाता। आग बुझाने में चार घंटे से अधिक का वक्त लग गया। कहा कि यह तो गनीमत रही, फैक्ट्री बंद थी नहीं तो जनहानि भी होती।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *