सिंचाई मंत्री से की हाईड्रम योजना निर्माण की मांग
विकासनगर। लाखामंडल, धौरा और पुडिया क्षेत्र में सिंचाई के संसाधन न होने से ग्रामीण परेशान हैं। उन्होंने सिंचाई मंत्री से क्षेत्र में हाईड्रम योजना निर्माण की गुहार लगाई है। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने मंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर उनका ध्यान क्षेत्र में बनी सिंचाई की समस्या पर खींचा। बताया कि लाखामंडल, धौरा, पुडिया क्षेत्र के ग्रामीणों का प्रमुख व्यवसाय खेतीबाड़ी है। लेकिन क्षेत्र में सिंचाई के संसाधन न होने से उन्हें खेती में दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। ऐसे में यदि, यमुना नदी पर हाईड्रम योजना का निर्माण हो जाए, तो स्थानीय किसानों को सिंचाई के संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। उन्होंने मंत्री से अनुरोध करते हुए मांग पर जल्द कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन भेजने वालों में संतराम, नरेश, राजेश, रोशन, राजेन्द्र, श्याम सिंह आदि शामिल रहे।