ग्रामीण पत्रकारों ने मुख्यमंत्री जी के प्रति जताया आभार
हमीरपुर.
हरिशंकर गुप्ता पत्रकार लोकभारती अखबार के मौदहा प्रतिनिधि (रिपोर्टर) जो आज हम सभी लोगों के बीच में नहीं हैं. कोरोना-19 की चपेट में आने से उनका विगत 21 अप्रैल 2021में निधन हो गया था।. उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनकी विधवा पत्नी रजनी गुप्ता को परिवार के पालन-पोषण हेतु ₹.1000000 (दस लाख) की चेक प्रदान कर आर्थिक मदद दी. ताकि हमारे पत्रकार भाई के परिवार की सहायता हो सके। इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिए हमारे ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष गणेश सिंह ‘विद्यार्थी’ ने इस मुद्दे को शासन-प्रशासन के बीच उठाया था। शासन-प्रशासन ने पीड़ित परिवार की आवाज सुनी ।जिसके चलते हमारे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा दिवंगत पत्रकार साथी के परिवार के सभी सदस्यों को आर्थिक मदद दी गई. जिससे हमारे समस्त ग्रामीण पत्रकार साथियों ने खुशी जाहिर की और उत्तर प्रदेश सरकार की सराहना की है।.