रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद की बैठक हुई
हल्द्वानी
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद ट्रैफिक शाखा की बैठक मंगलवार को हल्द्वानी बस स्टेशन में हुई। जिसमें संगठन के 27 अगस्त को प्रस्तावित वार्षिक चुनाव के विषय पर चर्चा की गई। साथ ही शाखा के आय-व्यय का ब्योरा भी पास किया गया। वक्ताओं ने कहा कि वर्तमान में 50 फीसदी ई-टिकट मशीनें खराब हैं। इस वजह से परिचालकों को रूट पर दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। निगम की आय प्रभावित होने का भी ये सबसे बड़ा कारण है। कम आय लाने पर संबंधित परिचालक से जवाब तलब किया जा रहा। इस मौके पर क्षेत्रीय अध्यक्ष आन सिंह जीना, डूंगर सिंह सम्मल, उमेश जोशी, अमित कुमार, सुरेंद्र रावत, भास्करानंद मिश्रा, रितेश कांडपाल आदि मौजूद रहे।