आरपीएफ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सजग
गोरखपुर।
रेलवे सुरक्षा बल, पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा यात्रियों को सुरक्षा प्रदान करने का निरन्तर प्रयास किया जाता है। इसी क्रम में 06 सितम्बर, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोरखपुर के बल सदस्य को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 02 पर गष्त के दौरान एक लड़का 15 वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त लड़के को चाईल्ड लाइन, गोरखपुर को सुपुर्द कर दिया गया। 06 सितम्बर, 2021 को रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट, गोंडा के बल सदस्य को गोरखपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म सं. 05 पर गष्त के दौरान दो लड़के आयु 11 एवं 08 वर्ष लावारिस हालत में मिले। पूछताछ के उपरान्त दोनों लड़कों को चाईल्ड लाइन, गोण्डा को सुपुर्द कर दिया गया।