सेमेस्टर परीक्षा शुरू- विद्यार्थियों ने दी घरों में बैठकर परीक्षा और शाम को महाविद्यालय में जमा किया उत्तरपुस्तिका जमा

महासमुंद ।

कॉलेजों में सेमेस्टर की परीक्षा बुधवार से शुरू हो गई है। पहला पर्चा विद्यार्थियों ने लिखकर महाविद्यालय में जमा भी कर दिया है। वहीं कई महाविद्यालय में आज सुबह 10बजे तक जमा करेंगे। निजी महाविद्यालयों में शाम चार से पांच बजे तक जमा लिया, जो छात्र-छात्राएं समय रहते अपनी उत्तरपुस्तिका महाविद्यालय में जमा नहीं करेंगे उन्हें अनुत्तीण माना जाएगा। पिछले साल की भांति इस बार भी विद्यार्थियों के मोबाइल में प्रश्न-पत्र आया और घर में बैठकर ही परीक्षा दी। बता दें कि कोरोना संक्रमण के चलते इस बार भी सेमेस्टर की परीक्षा में लेट लतीफी हुई है। ऑफलाइन परीक्षा के संबंध में विवि ने मन बना लिया था, लेकिन छात्र नेताओं ने विवि का घेराव कर जैसी पढ़ाई वैसी परीक्षा की मांग की थी। छात्र नेताओं के आंदोलन के बाद पं.रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने परीक्षा का पैटर्न बदला और ऑनलाइन परीक्षा ली। इस बार जिले के महाविद्यालयों में करीब 3 से 4 हजार विद्यार्थी सेमेस्टर की परीक्षा दे रहे हैं। इसमें बीएड, डीएमड, एम सहित अन्य विषयों के सेमेस्टर परीक्षा शामिल है।
जल्द आएगा रिजल्ट
महाविद्यालयों के सेमेस्टर परीक्षा का रिजल्ट भी जल्दी आएगा, क्योंकि 24 घंटे के अंदर उत्तरपुस्तिका जमा करने के बाद ही मूल्यांकन का कार्य भी शुरू हो जाएगा। बता दें कि सेमेस्टर परीक्षा के आयोजन में रविवि पहले ही तीन से चार माह पीछे चल रहा है। इस वर्ष आयोजित सेमेस्टर परीक्षा के तुरंत बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। बताया जा रहा है परीक्षा समाप्त होने के पखवाड़ेभर बाद ही परीक्षा परिणाम जारी कर दिया जाएगा, क्योंकि अगामी पाठ्यक्रम में पढ़ाई के लिए छात्रों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। बता दें कि कोरोना संक्रमण कम होते ही उच्च शिक्षा विभाग ने महाविद्यालयों में ऑफलाइन पढ़ाई के आदेश दे दिए, लेकिन परीक्षा का परिणाम व कुछ परिक्षाएं शुरू नहीं होने के कारण क्लास नहीं लग रही है।
इस बार सात नहीं 24 घंटे में करना है उत्तरपुस्तिका जमा
पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय इस बार परीक्षा भले ही ऑनलाइन हो रही है, लेकिन उत्तरपुस्तिका जमा करने के लिए इस बार 7 दिन नहीं केवल 24 घंटे का समय दिया है। पर्चा लिखने के बाद 24 घंटे के अंदर विद्यार्थियों को उत्तरपुस्तिका जमा करना है। छात्रावास में रहकर पढ़ाई करने वाले विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है, क्योंकि छात्रावास अभी बंद है। उन्हें परीक्षा समाप्त होने के तक जिला मुख्यालय में ही रहकर परीक्षा देना है और उत्तरपुस्तिका जमा करना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *