सेलाकुई उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव पर हुआ मंथन

विकासनगर

तीन वर्ष बाद होने वाले सेलाकुई उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। रविवार को उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल और जिला पदाधिकारियों ने बैठक कर चुनाव के आयोजन पर मंथन किया। इसमें सर्वसम्मति से 11 अप्रैल को मतदान की तिथि निर्धारित की गई है। रविवार सुबह नगर क्षेत्र में आयोजित बैठक में बतौर मुख्य अतिथि जिलाध्यक्ष सुरेंन्द्र प्रभाकर और महामंत्री अनिल जैन ने शिरकत की। उन्होंने प्रतिनिधि मंडल पदाधिकारियों के साथ तीन वर्ष बाद सेलाकुई उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव की तैयारियों पर विचार विमर्श किया। बैठक में तय किया गया कि 11 अप्रैल को उद्योग व्यापार मंडल के चुनाव होंगे। इससे पूर्व 25 मार्च को अंतिम मतदाता सूचि जारी की जाएगी। 30 मार्च को नामांकन और एक अप्रैल को नाम वापसी होगी। जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र प्रभाकर ने प्रतिनिधि मंडल से चुनाव की तैयारियों को पूरा करने की अपील की। साथ ही, 25 मार्च से पहले अंतिम मतदाता सूची जारी कराने के निर्देश भी दिए। इस दौरान चुनाव समिति का गठन भी किया गया। इसमें दिनेश महावर को अध्यक्ष और ओम प्रकाश गुप्ता को चुनाव प्रभारी बनाया गया। बैठक में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला महामंत्री अनिल जैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष चैतन्य अनिल गौड़, अशोक महावर, सुरेश, विशाल आदि मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *