कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति व बच्चा घायल
रुड़की।
लखनौता देवबंद मार्ग पर गोकुलपुर के पास कार की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति व उनका एक साल का बच्चा घायल हो गए। गांव फलौदा निवासी संजीव अपनी पत्नी ममता व एक वर्षीय पुत्र के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए झबरेड़ा आ रहे थे। गोकुलपुर के पास आते ही पीछे से तेज गति से आ रही कार ओवरटेक कर आगे निकालते समय बाइक को टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार तीनों बाइक सहित सड़क पर जा गिरे। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पति पत्नी बुरी तरह घायल हो गए। एक वर्षीय बच्चे को खरोंच तक नहीं आई। राह चलते लोगों ने गांव में ही एक डॉक्टर के यहां घायलों को ले गए तथा फोन से घायलों के परिजनों को सूचना दी गई। कुछ देर बाद घायलों के परिजनों के आने पर घायलों को उनके परिजन डॉक्टर के यहां मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ले गए। संजीव की हालत गंभीर बताई गई है। चालक कार सहित भाग निकला।