राज्य दिव्यांग पुरस्कार से हुए सम्मानित तनवीर

हरिद्वार।

विश्व दिव्यांग दिवस के मौके पर लक्सर क्षेत्र के सुल्तानपुर आदमपुर निवासी दिव्यांग तनवीर को राज्य दिव्यांग पुरस्कार से सम्मानित किया गया। रोशनाबाद स्थित जिला समाज कल्याण विभाग के सभागार में एसडीएम ने उन्हें पुरूस्कार से सम्मानित किया। तनवीर के साथ जिले के तीन पैरा ओलंपिक दिव्यांग खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर एडीएम ने सभी राज्य पुरस्कार प्राप्त दिव्यांगजनो को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों के कल्याण और उत्थान के लिए हमेशा प्रयासरत है। राज्य दिव्यांग पुरस्कार प्राप्त करने के देवभूमि बधिर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष एवम जिला स्तरीय दिव्यांगत समिति के सदस्य संदीप अरोड़ा के घर पहुंचे तनवीर का संदीप अरोड़ा सहित उनकी धर्मपत्नी एवम एसोसिएशन की प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा सहित अन्य साथियों ने तनवीर का माल्यार्पण कर व मिठाई खिलाकर स्वागत किया। इस अवसर पर संदीप अरोड़ा और सोनिया अरोड़ा ने कहा कि सरकार की ओर से पुरस्कार वास्तव में एक सच्चे और धरातल पर कार्य करने वाले दिव्यांग को दिया गया।
इस दौरान एडवोकेट शाहनवाज, मास्टर जुल्फिकार अली, वैशाली अरोड़ा, सुदेश चौहान, पंकज, ओमवीर, चांद खान, अतुल भटनागर, खालिद हुसैन, पंकज, वाजिद अली, रईस, अमित धीमान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *