पापड़ का नमूना जांच में फेल
अल्मोड़ा।
अल्मोड़ा में सल्ट के प्रतिष्ठित रिसोर्ट में पापड़ का नमूना फेल पाया गया है। खाद्य सुरक्षा और औषधी विभाग इस मामले में संबंधित के खिलाफ कार्रवाई करने जा रहा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार सिंह ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान संबंधित रिसोर्ट में एक्सपायरी डेट का पापड़ पाया गया। इसके नमूने को जांच के लिए राजकीय खाद्य प्रयोगशाला रुद्रपुर भेजे गया था। जहां पापड़ को स्वास्थ्य के लिए हानिकारक घोषित किया है। पापड़ का नमूना फेल होने पर संबंधित रिसोर्ट के संचालक के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।