पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का राज
रुड़की। बीते गुरुवार की रात को माजरी गुम्मावाला गांव के पास सड़क पर बाइक सवार का शव मिलने से हड़कंप मच गया था। सूचना पर पुलिस और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। गुरुवार को ग्रामीणों ने वहां गुलदार को घूमते हुए भी देखा था। इस कारण मौके पर मौजूद ग्रामीणों और पुलिस गुलदार की ओर से हमला होने की आशंका जता रहे थे। लेकिन अब दिनेश की मौत के मामले में नया मोड़ सामने आया है। मौत सड़क दुर्घटना में किसी अज्ञात वाहन से टक्कर से होने की आशंका भी जताई जा रही है। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत किन परिस्थितियों में हुई है यह स्पष्ट हो पाएगा। फिलहाल हर पहलू को ध्यान में रखकर गहनता से जांच की जा रहा हैं। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।