विधायक पुंडीर ने जाना यूक्रेन से लौटे छात्र मुकर्रम का हाल
विकासनगर। यूक्रेन से लौटे सेलाकुई निवासी छात्र से गुरुवार को सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने मुलाकात की। उन्होंने छात्र का हाल जानने के साथ ही वहां फंसे उत्तराखंड और पूरे देश के अन्य छात्र-छात्राओं की जानकारी ली। छात्र ने सकुशल घर वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत सरकार का शुक्रिया अदा किया।
छात्र मो. मुकर्रम ने विधायक को बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्र-छात्राओं की मदद के लिए भारतीय दूतावास प्राथमिकता के तौर पर काम कर रहा है। प्रत्येक छात्र और अन्य भारतीयों की जानकारी जुटा कर उन्हें पड़ोसी देशों के बॉर्डर तक पहुंचाया जा रहा है। कहा कि भारत में मोदी है तो सबकुछ मुमकिन है। विधायक ने मुकर्रम को युद्ध की विभीषिका को भूलकर तनाव मुक्त रहने की सलाह दी। साथ ही बताया कि केंद्र सरकार सभी छात्र-छात्राओं की पढ़ाई जारी रखने के लिए आवश्यक उपाय करेगी। उन्होंने छात्र से यूक्रेन में फंसे अन्य भारतीय छात्र-छात्राओं की जानकारी भी ली। इस दौरान पूर्व प्रधान भगत सिंह राठौर, अनिल नौटियाल, विनोद पाल, दिनेश तिवारी आदि मौजूद रहे।