निकाय कर्मियों की मांगों को लेकर निदेशक से मिला प्रतिनिधिमंडल
काशीपुर। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रतिनिधिमंडल ने देहरादून में शहरी विकास निदेशक ललित मोहन रयाल से भेंट कर प्रदेश की नगर निकायों में कार्यरत पर्यावरण मित्रों की समस्याओ का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की । संघ के सदस्यों ने शहरी विकास निदेशक से दैनिक वेतन भोगी, संविदा कर्मियों, स्वच्छता समिति के सदस्यों, एवं आउटसोर्स कर्मियों का नियमितीकरण करने, आवासों का मालिकाना हक दिलाने, तथा नगर निकायों में रिक्त पड़े पदों पर नियुक्ति किए जाने की मांग की। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी से अस्थाई पर्यावरण मित्रों के मानदेय में मानदेय बढ़ोतरी का शासनादेश जारी करने की मांग की। उत्तरांचल स्वच्छकार कर्मचारी संघ के प्रदेश महामंत्री महेंद्र सिंह राही ने बताया कि शहरी विकास निदेशक ने उन्हें उनकी मांगों के संबंध में शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व अध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना, महिंद्र राही, मदन वाल्मीकि, हरीश वाल्मीकि, विनय चौधरी, राजेश राजोरी आदि उपस्थित रहे।