अवैध खनन में जेसीबी सीज
रुद्रपुर। शांतिपुरी में बुधवार को तहसील प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ छापेमारी की। इस दौरान उन्होंने अवैध भंडारण करती एक जेसीबी को सीज कर दिया। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर तहसीलदार किच्छा बीसी भंडारी ने शांतिपुरी गोला नदी स्थित खनन पट्टों पर छापेमारी की। उन्होंने शांतिपुरी नंबर तीन स्थित एक खनन पट्टे से अवैध भंडारण कर रही जेसीबी को सीज कर दिया। तहसीलदार भंडारी ने कहा शांतिपुरी में खनन पट्टों की आड़ में लगातार अवैध खनन होने की शिकायतें मिल रही थी। छापेमारी के दौरान एक खनन पट्टे पर जेसीबी को अवैध तरीके से भंडारण करते हुए पाया। कहा ओवरलोड निकासी एवं अवैध खनन को किसी भी सूरत में नहीं होने दिया जाएगा।