रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर ग्रामीणों ने ‎किया हंगामा, रोकी तेजस ट्रेन

 

बुलंदशहर…….

बुलंदशहर में रेलवे ओवरब्रिज की मांग को लेकर कई गांवों के ग्रामीणों ने दिल्ली-हावड़ा रेल ट्रैक पर जमकर हंगामा ‎किया। इस दौरान ग्रामीणों ने रेलवे ट्रैक पर कब्जा कर तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को रोक लिया। जानकारी के मुता‎बिक, चोला स्टेशन स्थित गागरोलमें रेलवे अंडरपास नहीं होने से खफा सैकड़ों ग्रामीणों ने दिल्ली-हावड़ा रेल रूट पर कब्जा कर लिया है। गुस्साए ग्रामीणों ने लखनऊ से दिल्ली जा रही तेजस एक्सप्रेस ट्रेन भी रोक ली। एक्सप्रेस ट्रेन को रोके जाने की खबर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को मिली आनन-फानन में अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझाया है। समस्या के समाधान का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया। ग्राम प्रधान राजू रेलवे ट्रैक बनने पर यहां आने-जाने का रास्ता नहीं है। ग्रामीणों का कहना है ‎कि गांव में आने जाने के लिए करीब 4-5 किलोमीटर का अतिरिक्त सफर तय करना पड़ता है। इससे लोगों को परेशानी के साथ-साथ मरीजों को ज्यादा दिक्कत होती है, जो गंभीर बीमारी से ग्रस्त हैं। रेल अफसरों के सामने की कई बार समस्या रखी गई, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ। रविन्द्र कुमार एडीएम प्रशासन ने कहा ‎कि चोला रेलवे स्टेशन के पास गांव गंगरोल पर ग्रामीणों ने तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को रोकने की जैसे ही सूचना मिली अफसर वहां पहुंचे और ग्रामीणों की समस्या सुनते हुए ग्रामीणों को आश्वासन दिया। आश्वासन के बाद तेजस एक्सप्रेस ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *