श्रीनगर कमलेश्वर मंदिर में 20 मई को पहुंचेगी जगदीशिला डोली यात्रा
श्रीनगर गढ़वाल। बाबा विश्वनाथ जगदीशिला डोली यात्रा 20 मई को श्रीनगर कमलेश्वर महादेव मंदिर में पहुंचेगी। यहां पर श्रद्धालुओं की ओर से यात्रा का भव्य स्वागत किया जाएगा। यहां से यात्रा जोशीमठ के लिए रवाना होगी। इस बार डोली यात्रा विगत वर्ष जिन स्थानों पर जा चुकी है उन स्थानों पर इस समय न जाकर नए स्थानों पर जाएगी। रथयात्रा समिति के सदस्य बीरेन्द्र सिंह नेगी,लाल सिंह नेगी,कीर्तिनगर से रघुवीर सिंह भण्डारी ने कहा कि 20 मई को यात्रा विभिन्न स्थानों से होते हुए भगवान कमलेश्वर मंदिर श्रीनगर गढ़वाल पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि 30वें दिन गंगा दशहरा के दिन डोली रथयात्रा का विश्वनाथ मंदिर में नीलाछाड़ में समापन होगा।