ग्राम प्रधान करेंगे बैठक का बहिष्कार
पौड़ी। कोट ब्लाक के प्रधान संगठन ने 13 मई को होने वाली मनरेगा संबंधी बैठक का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। संगठन के अध्यक्ष का कहना है कि जब तक पूर्व में किए गए मनरेगा कार्यो का भुगतान नहीं होगा तब तक मनरेगा संबंधी बैठकों व योजनाओं का बहिष्कार जारी रहेगा। प्रधान संगठन कोट के अध्यक्ष विजयदर्शन बिष्ट ने बताया कि पिछले लंबे समय से पूर्व में किए गए मनरेगा कार्यो का भुगतान नहीं हो पाया है।जिससे ग्राम प्रधानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि बीती 5 मई को बीडीसी बैठक में भी सभी ग्राम प्रधानों ने पूर्व में किए गए मनरेगा कार्यो का भुगतान करने की मांग उठाई थी लेकिन अभी तक ग्राम प्रधानों की समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। कहा कि मनरेगा कार्यो का भुगतान नहीं होने के चलते 13 मई को होने वाली केंद्राभिरण व युगपतिकरण की बैठक का बहिष्कार किया जाएगा।