नकली खाद के मामले में केस
रुडकी। यूपी की तहसील देवबंद के गांव दुगचाडी में नकली खाद बनाने वाली फैक्ट्री पकड़ी गई। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री उत्तराखंड पोर्टल पर महाराष्ट्र जिला बीड़ तहसील अस्ती पोस्ट कड़ा गांव धामन निवासी गणेश परमेश्वर तागड़ की ओर से की गई थी। जिस पर मुख्य कृषि अधिकारी विजय देवराडी, कृषि भूमि संरक्षण अधिकारी सोमांश कुमार गुप्ता, उर्वरक सहायक शिशुपाल यादव मौके पर पहुंचे। 18 फरवरी को किए गए निरीक्षण में मौके पर मशीन, मिक्सर, एक ट्रैक्टर मिला और अन्य खामियां मिली थी। थाना अध्यक्ष संजीव थपलियाल ने बताया कि तहरीर पर केस दर्ज किया गया है।