निशुल्क होम्योपैथी शिविर का लाभ उठाया
ऋषिकेश। विश्व होम्योपैथी दिवस पर होम्योपैथी के जनक डॉ. क्रिश्चियन फ्रैड्रिक सैमुअल हैनीमैन की जयंती मनाई गई। इस दौरान राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में उनकी डॉ. हैनीमैन की स्मृति में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। जिसका लाभ विद्यालय के 148 छात्र-छात्राओं और शिक्षिकाओं ने उठाया। सोमवार को राजकीय होम्योपैथी चिकित्सालय, एसपीएस राजकीय चिकित्सालय की ओर राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में आयोजित निशुल्क स्वास्थ्य शिविर में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय कुड़ियाल ने होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति के जनक डॉ. फ्रैड्रिक सैमुअल हैनीमैन के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। साथ ही उन्होंने छात्र-छात्राओं को मौसम के उतार-चढ़ाव में होने वाली बीमारियों और उनसे बचाव की जानकारी दी। बताया कि होम्योपैथी में प्रत्येक रोग का उपचार संभव है। इसका साइड इफैक्ट नहीं होता। इस दौरान निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में फार्मासिस्ट अनिल उनियाल, संध्या चमोली,चांदनी जगूड़ी, सरोजिनी थपलियाल का सहयोग रहा।