विद्युत सेफ्टी ऑडिट करवाएं
पौड़ी। चमोली हादसे के बाद हरकत में आते हुए एसडीएम यमकेश्वर ने लोक निर्माण विभाग नरेंद्रनगर द्वारा निर्मित किए जा रहे बजरंग सेतु का स्थलीय निरीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को निर्माण कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिशासी अभियंता को विद्युत निरीक्षक के समन्वय से विद्युत सेफ्टी ऑडिट करवाने को कहा। बजरंग सेतु का निरीक्षण करते हुए एसडीएम आकाश जोशी ने उत्तराखंड जल संस्थान द्वारा लक्ष्मण झूला में संचालित किए जा रहे एसटीपी प्लांट का भी स्थलीय निरीक्षण करते हुए कर्मचारियों को प्लांट में सीओडी(केमिकल ऑक्सीजन डिमांड), बीओडी (जैविक ऑक्सीजन डिमांड) को मानक के अनुसार नियंत्रित करने व प्लांट संचालन में एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के मानकों का पालन करने के सख्त निर्देश दिए। साथ ही एसटीपी का विद्युत सुरक्षा ऑडिट करवाते हुए सभी मजदूरों व कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।