छत से नीचे गिरने पर युवक की मौत
डलमऊ,रायबरेली।
डलमऊ कस्बे के मोहल्ला टिकैतगंज निवासी रेडी दुकानदार सनोज कुमार 42 वर्ष बुधवार की देर रात छत पर किसी काम से गए थे कि अचानक असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें परिजनों द्वारा आनन फानन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया की पति मृतक सनोज कुमार गुप्ता दुकान से आने के बाद देर शाम छत पर किसी काम से गए थे और अचानक असंतुलित होकर छत से नीचे गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें आनन-फानन परिजनों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया सूचना पर मौके पर पहुंची डलमऊ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक की पत्नी सावित्री देवी ने बताया कि घटना के बाद एंबुलेंस को फोन किया गया लेकिन लगभग 1 घंटे बाद एंबुलेंस पहुंची।