चोरी के प्रयास के आरोप में एक को भेजा जेल
चमोली। कालेश्वर गांव में एक घर में चोरी का प्रयास करते हुए पुलिस ने एक युवक को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। लंगासू पुलिस चौकी प्रभारी गगन मैठाणी और कर्णप्रयाग चौकी पुलिस प्रभारी कमलकांत रतूड़ी ने बताया कि कालेश्वर गांव के मनोज रावत के घर में चोरी के प्रयास में बदायूं के एक युवक विपिन पुत्र मुन्ने को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है।