दूल्हे को गोली मारने की जांच रेगुलर पुलिस को सौंपी

,हल्द्वानी। ओखलकांडा ब्लॉक के सुनकोट गांव में बीते सोमवार को विवाह समारोह में दूल्हे को गोली मारने के मामले की जांच प्रशासन ने रेगुलर पुलिस को सौंप दी है। इसके बाद मुक्तेश्वर पुलिस ने मंगलवार को दिनभर सुनकोट व देवीधुरा में घरातियों व बरातियों से पूछताछ की। इधर, दूल्हे के भाई अजय लमगड़िया ने अज्ञात के खिलाफ थाना मुक्तेश्वर में तहरीर दे दी है। पुलिस ने धारा 308 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। घरातियों व बरातियों से पूछताछ में पुलिस को गोलीकांड से जुड़े अहम सुराग हाथ लगे हैं। इसके बाद पुलिस एक संदिग्ध से पूछताछ में जुटी है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द गोली चलाने वाला व्यक्ति पुलिस की पकड़ में होगा। थाना मुक्तेश्वर एसओ महेश जोशी ने बताया कि घटना की कई बिन्दुओं पर जांच चल रही है। मंगलवार को घरातियों व बरातियों से पूछताछ की गई। कुछ संदिग्धों से गहनता से पूछताछ चल रही है। एसडीएम योगेश मेहरा ने बताया कि घटना की जांच मुक्तेश्वर पुलिस को सौंप दी गई है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी। इधर, प्रधान दिनेश बोरा, ग्रामीण चतुर बोरा समेत अन्य ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन से गोलीकांड का जल्द खुलासा करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *